Welcome to your Jai Agro Bio Science Private Limited!

Login

Register

Menu

About Us

Jai Agro Bio Science Private Limited

जय एग्रो बायो साइंस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है कंपनी चार वर्षो से किसानो को आर्गेनिक फार्मिंग के बारे में जागरूक कर रही है चार वर्षो में कंपनी के साथ लगभग 25000 से 30000 किसान जुड़े है और कंपनी के आर्गेनिक फार्मिंग प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके अपनी खेती को आर्गेनिक कर रहे है ! कंपनी से सम्बंधित किसान उत्तर प्रदेश , उत्तराखंड , हरियाणा ,और राजस्थान से है !

2023 से कंपनी ने किसानो के साथ मिलकर वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की यूनिट पर काम करना शुरू किया है जिससे किसान अपने ही खेत में यूनिट लगवाकर जैविक खेती कर सकेंगे और ज्यादा खाद का उत्पादन करके अपनी आय भी बढ़ा सकेंगे जिसकी शुरुवात उत्तर प्रदेश से की गयी है वर्मी कम्पोस्ट यूनिट लगाने का खर्च किसान का होता है जिसमे वर्मी कम्पोस्ट की ट्रेनिंग कंपनी देती है यूनिट की देखभाल कंपनी और किसान दोनों द्वारा की जाती है कंपनी यूनिट द्वारा निर्मित खाद को मार्किट में सेल करने में भी किसानो को सहायता प्रदान करती है जिससे किसानो को यूनिट लाभ प्राप्त करने में कंपनी से पूरा सहयोग मिल जाता है! कंपनी समय समय पर किसानो की किसान गोष्ठी भी करती है और खेती करने के नए नए तरीके से किसानो को जागरूक करती है कंपनी किसानो के साथ मिलकर स्वस्थ भारत का निर्माण करना चाहती है आइये मिलकर जैविक खेती करे और स्वस्थ भारत का निर्माण करे !

कंपनी खेती के साथ साथ अपने बिज़नेस का विस्तार कर रही है जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटी, शॉपिंग मार्ट इत्यादि में अपना निवेश करके अपने साथ जुड़े सभी किसान भाइयो और अपने सभी कार्यकर्ताओ का भविष्य उज्जवल कर रही है !